The Lallantop
Advertisement

शेरिल सैंडबर्ग कौन हैं, जिनके फेसबुक छोड़ने को मार्क जकरबर्ग ने 'एंड ऑफ एरा' बताया है

शेरिल ने बताया कि जब वो मार्क से मिली थीं वो सिर्फ 23 साल के थे और शेरिल 38 साल की. जब 2008 उन्होंने फ़ेसबुक में नंबर-2 पोज़िशन पर जॉइन किया था, तो उन्हें लगा था कि वो इस फील्ड में पांच साल से ज्यादा नहीं रहेंगी.

Advertisement
sheryl sandberg facebook
CEO मार्क ज़करबर्ग ने सैंडबर्ग के जाने को 'एंड ऑफ़ ऐन एरा' बताया है
pic
सोम शेखर
2 जून 2022 (Updated: 3 जून 2022, 07:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फ़ेसबुक. अब ये बताना तो हद ही हो जाएगा कि Facebook क्या है. फ़ेसबुक के टॉप पर हैं Mark Zukerberg. फ़ाउंडर और कर्ता-धर्ता. लेकिन फ़ेसबुक के चलन-चालन में सेकेंड पर कौन है? अभी तक इस पोज़ीशन पर थीं शेरिल सैंडबर्ग. अभी तक मतलब फ़ेसबुक की शुरूआत से अभी तक.

अब कल, यानी 1 जून को ख़बर आई कि Sheryl Sandberg फेसबुक के साथ ये 14 साल लंबा सफ़र ख़त्म करने जा रही हैं. वजह बताई कि वो अब समाज की बेहतरी के लिए काम करेंगी.  

शेरिल ने एक लंबा फ़ेसबुक पोस्ट लिख कर चीफ़ ऑपरेटिंग अफ़सर (COO) के पद से इस्तीफ़े की घोषणा की. सैंडबर्ग ने कहा कि वो अपना पद छोड़ देंगी, लेकिन बोर्ड में एक सीट पर बरक़रार रहेंगी.

Sheryl Sandberg ने फ़ेसबुक के साथ अपनी जर्नी के बारे में क्या लिखा?

शेरिल ने बताया कि जब वो मार्क से मिली थीं वो सिर्फ 23 साल के थे और शेरिल 38 साल की. शेरिल ने अपनी पोस्ट में बताया कि वो मार्क से कैसे मिलीं, कैसे वो फ़ेसबुक से जुड़ीं. और, मार्क के साथ उनकी क्या डील हुई थी. उन्होंने लिखा,

"जब मैं पहली बार मार्क से मिली, तो मैं किसी नौकरी की तलाश में नहीं थी. और, न ही ये अनुमान लगा सकती थी कि उससे मुलाक़ात से मेरा जीवन कितना बदल जाएगा. हम एक हाउस पार्टी में थे. मैं दरवाजे के पास गई, वहां मेरा परिचय मार्क से हुआ और हमने फ़ेसबुक के लिए उनके विज़न के बारे में बात करना शुरू किया. मैंने फ़ेसबुक इस्तेमाल किया था, लेकिन फिर भी मुझे लगा कि मज़ेदार तस्वीरों ढूंढने के लिए इंटरनेट काफ़ी हद तक इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, मार्क का ये मानना था कि लोग इस प्लैटफ़ॉर्म से जुड़ेंगे और अपने असली रूप को इंटरनेट पर डालेंगे. ये बातचीत इतनी अच्छी थी कि हम उस दरवाज़े पर खड़े रहे और रात भर बातें करते रहे.

कई महीनों और अनगिनत डिनर्स के बाद मार्क ने मुझे ये नौकरी ऑफ़र की. पहले तो सब कुछ बहुत केऑटिक था. जब मैं इस ऑफ़र पर सोच रही थी, मेरे दिवंगत पति डेव ने मुझे सलाह दी कि मैं न करूं. और, ये भी कहा कि मैं मार्क से हर चीज़ के बारे में बात कर लूं. इसलिए सबसे पहले मैंने मार्क के सामने तीन शर्तें रखीं. पहली कि हम एक-दूसरे के बग़ल में बैठेंगे. दूसरी, कि हर हफ़्ते वो मुझसे वन-ऑन-वन मिलेंगे और तीसरी कि वो मुझे मीटिंग्स में ईमानदार फ़ीडबैक देंगे. मार्क ने तीनों को हां कहा, लेकिन कहा कि फ़ीडबैक दोनों तरफ़ से होगा. मार्क ने आज तक उन वादों को निभाया है."

शेरिल ने ये भी बताया कि 14 सालों में मार्क से उनके रिश्ते केवल एक कलीग के नहीं थे. वो दोस्त थे. कंपनी चलाने के उतार-चढ़ाव, मार्क की शादी, मिसकैरेज का दुख, बच्चे की ख़ुशी, शेरिल के पति के मौत, शेरिल की सगाई. ये सब मार्क और शेरिल ने साथ देखे. इसीलिए मार्क ने अपनी फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा कि वो दोनों साथ बड़े हुए हैं.

सैंडबर्ग ने कहा कि वो अपना पद छोड़ देंगी लेकिन बोर्ड में एक सीट बरक़रार रखेंगी (फोटो - AP)

शेरिल ने टीम को शुक्रिया किया. अब आप मान सकते हैं कि ये तो फ़ॉर्मैलिटी है, लेकिन जब आप एक टीम को स्क्रैच से बनाते हैं, तो एक इमोशनल कनेक्ट होता ही है. लिखा,

"इस टीम ने जो कुछ भी हासिल किया है, उस पर मुझे गर्व है. जिन व्यवसायों की हमने मदद की, जो व्यवसाय हमने बनाया, जो कल्चर हमने बनाया और ख़ासतौर पर इस बात पर गर्व है कि ये एक ऐसी कंपनी है, जहां कई असाधारण महिलाएं हमारी कंपनी में हैं और नेतृत्व की भूमिका में हैं."

शेरिल ने बताया कि चौदह साल तक फ़ेसबुक की बागडोर संभालने के बाद अब वो समाज की बेहतरी के लिए काम करेंगी. अपनी फ़्यूचर प्लैन्स के लिए शेरिल लिखती हैं,

"जब मैंने 2008 में ये नौकरी शुरू की थी, तो मुझे उम्मीद थी कि मैं इस फ़ील्ड में पांच साल तक रहूंगी. चौदह साल बाद, मेरे लिए अपने जीवन का अगला चैप्टर लिखने का समय आ गया है. मुझे पता नहीं कि भविष्य में मेरे लिए क्या है, लेकिन मुझे पता है कि मैं परोपकारी कामों पर ज़्यादा ध्यान दूंगी. ये मेरे लिए पहले से कहीं ज़्यादा ज़रूरी है क्योंकि ये समय महिलाओं के लिए सबसे ज़्यादा क्रिटिकल है."

मार्क ज़करबर्ग ने क्या कहा?

CEO ज़करबर्ग ने सैंडबर्ग के जाने को 'एंड ऑफ़ ऐन एरा' बताया. ज़करबर्ग ने शेरिल की पोस्ट पर रिप्लाई किया. लिखा,

"एंड ऑफ़ ऐन एरा. 14 साल हमने एक साथ काम किया. आपने हमारे ऐड मैनेजमेंट को तैयार किया, एक से एक लोगों को काम पर रखा, हमारे मैनेजमेंट कल्चर को गढ़ा. और, सबसे ज़रूरी मुझे सिखाया कि कंपनी कैसे चलाई जाती है. मैं हर दिन आपके साथ काम करना मिस करूंगा, लेकिन आप ताउम्र मेरी दोस्त रहेंगी. इसके लिए आभारी हूं. आपने मेरे और मेरे परिवार के लिए, हमारी कंपनी के लिए और दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए जो कुछ किया है, उसके लिए शुक्रिया. आप एक सुपरस्टार हैं."

मार्क ने ये भी बताया कि ज़ेवियर ओलिवन मेटा प्लैटफ़ॉर्म्स के अगले COO होंगे.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement