सेहत : बैंडेज से कैंसर का रिस्क है? स्टडी में मिला ये घातक केमिकल!
जब भी हमें खरोंच या चोट लगती है, तब सबसे पहले हम उसपर बैंडेज चिपकाते हैं. ये घाव को धूल-मिट्टी से बचाकर रखती है. चोट भी जल्दी ठीक होती है. मार्किट में अलग-अलग कंपनियां इसे अलग-अलग ब्रांड नेम से बेचती हैं. लेकिन, हाल ही में हुई एक स्टडी से पता चला है कि कई बैंडेजेस में कैंसर पैदा करने वाले केमिकल पाए गए हैं.