आजकल सेलेब्स के हाथों में ब्लैक वॉटर काफी नज़र आ रहा है. अब फैशन हो या फिटनेसबॉलीवुड सेलिब्रिटीज किसी भी चीज़ का ट्रेंड सेट करने के लिए जाने जाते हैं. कुलमिला कर बात ये है कि ब्लैक वॉटर इस समय काफी ट्रेंड में है. अब क्या होता है येब्लैक वॉटर, कितने का मिलता है, इसके क्या फायदे होते हैं इन सवालों के जवाब आज हमजानने की कोशिश करेंगे. देखिये वीडियो.