The Lallantop
Advertisement

टॉर्चर करने वाले पति के लिए आखिरी समय में भी खुशियां क्यों मांगती रही आयशा?

IAS बनने के ख्वाब देखने वाली आयशा को कैसे हुआ था आरिफ़ से प्यार?

Advertisement
Img The Lallantop
क्या आयशा सुसाइड मामले में पुलिस को अहम सुराग मिल गया है?
pic
मुरारी
2 मार्च 2021 (Updated: 2 मार्च 2021, 03:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
इस समय 23 साल की मृत आयशा की चर्चा हर जगह हो रही है. उन्होंने बीती 25 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. आयशा ने अपनी जान देने से पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें वो हंसते और मुस्कुराते हुए अपनी अंतिम बात कहती हुई नजर आई थीं. उनका वह अंतिम वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और लोगों की भावनाएं आयशा से जुड़ती चली गईं. फिलहाल पुलिस ने उनके पति आरिफ खान को गिरफ्तार कर लिया है.
एक तरफ लोग आयशा के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं, तो दूसरी तरफ यह भी जानना चाह रहे हैं कि आयशा का पति कौन था, आयशा की जिंदगी क्या थी और क्या वजह रही कि उस खुशदिल लड़की ने इतना कड़ा कदम उठा लिया.
क्या करता है आरिफ?
आयशा का पति आरिफ अपने पिता बाबू खान के साथ जालौर के ग्रेनाइट फैक्ट्री में काम करता था. उसके पुस्तैनी घर के बाहर दो दुकान भी उसने किराये पर दे रखी है. आरिफ निधि ग्रेनाइट फैक्ट्री मे सुपरवाइजर के पद पर तैनात है. जबकि उसके पिता कंस्ट्रक्शन कंपनी की देखरेख का काम करते थे.
आरिफ निधि ग्रेनाइट फैक्ट्री मे सुपरवाइजर के पद पर तैनात है.
आरिफ निधि ग्रेनाइट फैक्ट्री मे सुपरवाइजर के पद पर तैनात है.
जालौर में ही है Ayesha का ननिहाल आयशा का राजस्थान के जालौर से बचपन का ही नाता था. शहर के राजेंद्र नगर में आयशा का ननिहाल है. बचपन में जब भी उसके स्कूल की छुट्टियां होती थीं, तो वह अपने ननिहाल आ जाती थी. आयशा के मामा अमरूद्दीन बताते हैं कि जालौर से आयशा का काफी लगाव देखते हुए उसके माता-पिता ने उसकी शादी भी यहीं करवा दी थी.
जालौर शहर के अस्पताल चौराहा निवासी आरिफ खान के साथ 2018 में आयशा की शादी हुई थी. आयशा के मामा ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही आरिफ और ससुराल के लोग उसको प्रताड़ित कर रहे थे. जिसके चलते आखिरकार उसने अहमदाबाद की साबरमती नदी में कूदकर जान दे दी.
Ayesha और Arif की शादी का कार्ड.
Ayesha और Arif की शादी का कार्ड.

आयशा के मामा ने आजतक से हुई खास बातचीत में बताया कि जालौर में ही आयशा की मुलाकात आरिफ खान से हुई थी. वह मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. दोनों के बीच बढ़ते प्यार को लेकर परिजनों ने भी दोनों की खुशी-खुशी शादी करवा दी. और फिर नफरत में बदल गया प्यार आयशा के मामा के मुताबिक शादी के साल-डेढ़ साल बाद ही सारा प्यार नफरत में बदल गया, जिसके बाद दोनों के बीच रोज वाद-विवाद होने लगा. आयशा का पति आरिफ अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. जिस वजह से आयशा उसे जालौर में छोड़कर अपने मायके अहमदाबाद में चली गई.
इतना कुछ हो जाने के बाद भी आयशा ने हर तरीके से अपने परिवार को वापस जोड़ने की कोशिश की. लेकिन उसका पति उसे नकारता रहा. आयशा ने अपने पति से आखिरी बार फोन पर बात की थी, जिसमें उसके पति ने मर जाने की बात कही थी. जिसके बाद आयशा ने खुदकुशी कर ली. मरने से पहले उसने अपने पति आरिफ से किया वादा भी निभाया. उसने मरने का वीडियो उसे और उसके परिजनों को भेजा. उस वीडियो में उसने जिक्र किया कि इस मामले में आरिफ को परेशान नहीं किया जाए लेकिन अब आरिफ इस मामले में गिरफ्तार हो चुका है. IAS बनना था Ayesha के बचपन का सपना आयशा के मामा बताते हैं कि वो अपने पति आरिफ से बहुत ज्यादा प्यार करती थी. वह आरिफ के अलावा किसी से दूसरी शादी नहीं करना चाहती थी. आयशा के मामा के मुताबिक उसका बचपन से IAS बनने का सपना था. वह पढ़ने में काफी होनहार थी. पति से लड़ाई के बाद वो अहमदाबाद में पिता के घर रहने लगी. परेशानी के चलते उसके माता-पिता ने उसे नौकरी करने को कहा था, जिसके बाद फरवरी में उसने एक निजी बैंक में नौकरी करनी भी शुरू कर दी थी. पिता बोले- बेटी के हत्यारे को माफ नहीं करुंगा अपने अंतिम वीडियो में आयशा ने भले ही यह कह दिया हो कि वह अपने पति से बहुत प्यार करती हैं और उसकी सारी गलतियों को माफ करती हैं. लेकिन उसके पिता लियाकत अली अपनी बेटी की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को कभी भी माफ नहीं करना चाहते हैं. आयशा के पिता लियाकत अली का कहना है कि कोई चाहे कुछ भी दे दे, लेकिन वो अपनी बेटी की मौत के लिए जिम्मेदार उसके हत्यारों को कभी भी माफ नहीं करेंगे.
लियाकत अली का कहना है-
"मेरी बेटी को दहेज के लिए इतना सताया गया कि उसे उसके ससुराल वालों ने तीन-तीन दिनों तक खाना नहीं दिया. मेरी बेटी फोन पर अपने दिल की बात और उस पर हो रहे अत्याचार के बारे में हमें बता ना पाए इसलिए उससे फोन भी छीन लिया गया था. मेरी बेटी को आत्महत्या के लिए उसके पति ने मजबूर किया था."
उन्होंने आगे कहा-
"आयशा ने फोन से मुझे बताया था कि मुझे ससुराल वाले बेहद परेशान कर रहे हैं. मैं इन सब से थक गयी हूं. जिसके बाद मैं जालौर गया और उसे अहमदाबाद अपने साथ लेकर आया. जिसके बाद 21 अगस्त को अहमदाबाद के वटवा में आयशा ने अपने पति आरिफ खान, सास-ससुर और ननद के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज किया था."
आखिर में आपको बता दें आखिरी बार फोन पर हुई बात में आरिफ आयशा से मर जाने को कह रहा है और साथ में मरने का वीडियो भी भेजने का बोल रहा था. वहीं आयशा ने कुछ देर बाद अपने परिजनों से भी बातचीत की. उसके माता-पिता ने उसे काफी देर तक समझाने की कोशिश की लेकिन थोड़ी देर बाद ही आयशा ने साबरमती नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. यह जानकारी पुलिस से मिली है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement