एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने शादी कर ली है. उन्होंने समाजवादी पार्टी की युवा शाखासमाजवादी युवजन सभा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष फहद अहमद से शादी की है. स्वरा कीशादी 6 जनवरी को हुई थी, लेकिन उन्होंने इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट गुरुवार, 16 फरवरीको सोशल मीडिया पर की. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर अपनी लव स्टोरी भी बयां की. इसट्वीट पर ट्रोल्स समेत कई लोगों ने रिएक्ट क्या है. शादी के ऐलान पर लोगों ने स्वराको क्यों किया ट्रोल? और इससे समाज की किस मानसिकता के बारे में पता चलता है? ज़ननारिपब्लिक में इस बार इसी मुद्दे पर बात हुई. देखिए पूरा वीडियो.