भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन न्यूज़ रूम में आए. उन्होंनेराहुल गांधी से इंटरव्यू के बारे में बात की. वह राजनीति में अपने हितों और पीएममोदी की आर्थिक नीतियों के बारे में भी बात करते हैं. रघुराम राजन ने पुरानी पेंशनयोजना के बारे में बात की. उन्होंने नोटबंदी के दौरान आरबीआई के अंदर क्या हुआ इसकेबारे में भी बात की. रघुराम राजन और इकोनॉमिस्ट रोहित लांबा ने मिलकर 'ब्रेकिंग दमोल्ड' नाम की किताब लिखी है. देखिए वीडियो.