बेगूसराय ज़िले का तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र. यहां हमने पान तांती समुदाय के लोगोंसे बात की. इस समुदाय का मुख्य व्यवसाय टोकरी बुनना है. चुनावी मौसम में, बिहारीटोला के लोगों ने स्थानीय मुद्दों, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर चर्चा की.उन्होंने आस-पास के इलाकों में विकास की धीमी गति की ओर भी ध्यान आकर्षित करने कीकोशिश की. लल्लनटॉप चुनाव यात्रा का यह वीडियो तेघड़ा विधानसभा सीट पर केंद्रित है,जिसमें रिपोर्टर संदीप कुमार सिन्हा और वीडियो जर्नलिस्ट शुभम कुमार स्थानीय लोगोंकी राय और तेघड़ा की बदलती राजनीतिक नब्ज़ को टटोलते हैं.