20 जनवरी, 2021 को अमेरिका में सत्ता बदली. राष्ट्रपति बने, जो बाइडन. परंपरा है किनया राष्ट्राध्यक्ष सत्ता संभालने के बाद विदेशी राष्ट्राध्यक्षों को टेलिफ़ोन करताहै. इस बातचीत में दोनों लीडर एक-दूसरे का अभिवादन करते हैं. सहयोग का वचन देतेहैं. इस बातचीत से दोनों मुल्कों के आगामी संबंधों का टोन तय होता है. अमेरिकीराष्ट्रपति वर्ल्ड लीडर्स को किस क्रम में कॉल करते हैं, इसपर ख़ास नज़र रखी जातीहै. जिन्हें शुरुआत में कॉल किया जाए, मतलब उनके प्रति विशेष स्नेह है. उस देश केसाथ अच्छे संबंधों को तवज्जो देने का प्लान है. वीडियो देखिए.