'ऐ मूर्ख! अपनी छवि सुधार' समय रैना के शो India's Got Latent के एक खास एपिसोड में कही केशव झा की इस बात ने एक मीम मटेरियल का काम किया. क्लिप्स वायरल हुईं और केशव झा को पहचान मिली. अब केशव झा ने उसे कविता पर गाना निकाला तो लोग क्या कहने को मजबूर हुए? जानिए, सोशल लिस्ट के इस एपिसोड में.