ब्रिटेन ने फाइजर और बायोएनटेक कंपनी की कोरोना वैक्सीन को देश में इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है. लेकिन वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन यानी WHO का मानना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण इतना ज्यादा है कि उसे रोकने के लिए अगले तीन से छह महीने में भी पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं मिल सकेगी. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते रहने को कहा. उनका कहना था कि वैक्सीन तैयार होने के बाद भी हम यह उम्मीद नहीं कर सकते कि कोरोना का खतरा कम हो जाएगा, क्योंकि शुरुआत में सभी के लिए वैक्सीन का उत्पादन कर पाना मुश्किल है. देखिए वीडियो.