सुवेंदु अधिकारी. ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस यानी TMC में ममता बनर्जी के बाद दूसरेकद्दावर नेता रहे हैं. सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री भी रहे. 27 नवंबर को उन्होंनेइस्तीफा दे दिया. हुगली रिवर ब्रिज आयोग का अध्यक्ष पद भी छोड़ दिया. मंत्री पद सेहटते ही उन्होंने अपनी जेड प्लस सुरक्षा वापस कर दी. सरकारी आवास भी छोड़दिया. सुवेंदु अधिकारी के इस तरह इस्तीफे से ममता बनर्जी की पार्टी में खलबली की सीस्थिति है. अटकलें लग रही हैं कि वो TMC छोड़कर BJP में शामिल हो सकते हैं. हालांकिअब तक ऐसा नहीं हुआ है. उन्हें मनाने का दौर जारी है. TMC के नेता कह रहे हैं कि‘ऑल इज वेल’ लेकिन सुवेंदु की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. देखिए वीडियो.