बुंदेलखंड की बिन्नू रानी केवल इंस्टाग्राम इन्फ़्लुएनसर और यूट्यूब ब्लॉगर नहींरहीं. बल्कि इनके फैन कुमार विश्वास जैसे कवि से लेकर मध्यप्रदेश के पूर्वमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी हैं. बिन्नू रानी का असल नाम दीपायादव है. वो छतरपुर जिले के छोटे से गांव पहाड़गांव में अपनी नानी पार्वती यादव केसाथ रहती हैं. अब हुआ यूं कि 8-9 महीने पहले बिन्नू अपने पड़ोस के दद्दा को पानीबर्बाद करने को लेकर चिल्ला रही थी, तभी उनकी एक बहन ने चोरी छिपे इस बातचीत कावीडियो रिकार्ड कर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. ये वीडियो खूब वायरल हुआ. लोगोंको बिन्नू की ठेठ बुन्देलखंडी में हुई ये बतकही खूब पसंद आई. और फिर क्या, तब सेबिन्नू बन गईं बिन्नू रानी. बिन्नू के बारे में ज्यादा जानने के लिए देखें वीडियो-