वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेशकिया. बजट में कई ऐलान किए गए. टैक्स से लेकर कई योजनाओं तक. बजट में युवाओं औरछात्रों के लिए भी ऐलान किए गए. हम इन्हीं ऐलानों के बारे में आपको बताएंगे. युवाओंकी स्किल बढ़ाने के लिए प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना का चौथा फेज लॉन्च कियाजाएगा. कौशल विकास योजना के इस फेज में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर बनाएजाएंगे. यहां पर युवाओं को स्किल दी जाएगी. इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. ऐसा सरकारका कहना है. देखिए वीडियो.