उत्तर प्रदेश का बिजली विभाग 45,000 करोड़ के नुकसान में है. इस नुकसान की भरपाईकरने के लिए बिजली विभाग अब नए प्लान बना रहा है. विभाग अब उन लोगों की लिस्ट बनारहा है जिन्होंने अपना बिजली का बिल नहीं जमा किया है. विभाग का कॉल सेंटर उन लोगोंको कॉल कर इस बात कि याद दिलाएगा कि वो जल्द से जल्द अपना बिल जमा करवाएं. कॉलज्यादातर रात के समय पर की जाएंगी जिससे व्यक्ति को अगले दिन बिल जमा करना याद रहे.देखें वीडियो.