G20 समिट (G20 Summit) में शामिल होने आए चीन के प्रतिनिधियों के बैग्स को लेकरविवाद हो गया. इसे लेकर दिल्ली के एक 5 स्टार होटल में सिक्योरिटी टीम के साथ कथिततौर पर मारपीट भी हो गई. इस होटल में G20 समिट के लिए आया चीन का प्रतिनिधिमंडलरूका हुआ था. इनमें से एक सदस्य के पास एक अजीब सा बैग था. उसका आकार सामान्य बैग्सकी तुलना में काफी अलग था. देखें वीडियो.