हरियाणा के भिवानी में गुरुवार, 16 फरवरी को एक जली हुई गाड़ी में दो जले हुए शवमिले राजस्थान में एक परिवार द्वारा दो लोगों जुनैद और उसके दोस्त नासिर के लापताहोने और बजरंग दल के सदस्यों द्वारा अपहरण किए जाने का आरोप लगाने के एक दिन बाद एकFIR दर्ज की गई लल्लनटॉप के अभिनव पांडेय राजस्थान में जुनैद और नासिर के घर पहुंचेपूरी घटना के बारे में परिवारों का क्या कहना है, जानने के लिए पूरा देखिए वीडियो.