कोरोना लॉकडाउन के बीच देश के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं. लोगों की सेहत और जानकी हिफाजत सबसे ऊपर है, लेकिन मुद्दे और भी हैं. एक गंभीर मुद्दा बच्चों कीपढ़ाई-लिखाई का है, क्योंकि ‘पढ़ेगा इंडिया, तभी तो बढ़ेगा इंडिया.’ ऐसे में ‘दीलल्लनटॉप’ ने ये जानने की कोशिश की कि लॉकडाउन में स्कूली बच्चे कैसे पढ़ रहे हैं.टीचर किस तरह बच्चों को पढ़ा रहे हैं. क्या बच्चों के अभिभावक ई-लर्निंग या वॉट्सऐपवाली पढ़ाई से संतुष्ट हैं?