नरेंद्र मोदी सरकार ने कैबिनेट बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए हैं. सरकार के सीनियरमिनिस्टर रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावडेकर और संतोष गंगवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करकेइनकी जानकारी दी. इनमें दो बड़े फैसले हैं, एक डिजिटल इंडिया से और दूसराआत्मनिर्भर भारत योजना से जुड़ा है. सरकार ने वाई-फाई को देश के कोने-कोने मेंपहुंचाने के लिए पीएम योजना को मंजूरी दे दी है. अगले साल 5जी लॉन्च करने कीतैयारियों के बीच सरकार का ये ऐलान महत्वपूर्ण माना जा रहा है. देखिए वीडियो.