कोरोना वायरस आख़िर आया कहां से? क्या ये वायरस चीन की लैब में बना था? क्या येचमगादड़ के जरिए इंसानी शरीर तक पहुंचा? क्या वुहान के मीट मार्केट में इसकीउत्पत्ति हुई? पिछले एक बरस से भी ज़्यादा वक़्त से बार-बार हमारा सामना इन सवालोंसे हुआ होगा.अब WHO ने अपनी रिपोर्ट रिलीज़ कर दी है. इस रिपोर्ट में क्या बतायागया है? क्या हमें कोरोना महामारी के सोर्स का पता चल गया? रिपोर्ट जारी होने केबाद 14 बड़े देशों ने क्या आपत्तियां जताई हैं? और, एक बार फिर से चीन और WHO कीमिलीभगत का भूत बाहर क्यों आ गया है? आज हम इन्हीं मुद्दों पर विस्तार से बातकरेंगे. देखिए वीडियो.