जब से कानपुर में पीयूष जैन के घर पर छापेमारी कर करोड़ों रुपये बरामद हुए हैं, तबसे हर पार्टी से उनके राजनीतिक संबंध जोड़े जा रहे हैं. कोई पीयूष जैन को बीजेपी काआदमी बता रहा है तो कोई समाजवादी पार्टी का. पीयूष जैन पर पीएम मोदी, अमित शाह औरअखिलेश यादव ने भी आरोप लगाया है. वहीं समाजवादी इत्र वाले पम्पी जैन ने इस मुद्देको लेकर बात की. देखें वीडियो.