अगर सताए हुओं के हक़ में बोलने पर पाबंदी हो, तो क्या करना चाहिए? पाबंदी माननीचाहिए. या उस फ़रमान की मुख़ालिफ़त करना चाहिए? आज हम जो प्रकरण आपको बताने जा रहेहैं, वो इसी सवाल से जुड़ा है. मामला है, तोक्यो ओलिंपिक्स. यहां बीते रोज़ 25 सालकी एक खिलाड़ी ने सिल्वर मेडल जीता. वो अवॉर्ड लेने पोडियम पर आई. वहां उसने अपनीदोनों बांहें ऊपर को उठाईं और कलाइयों को जोड़कर हवा में एक निशान बनाया. क्या थाइस निशान का मतलब? किसके लिए बनाया गया था ये? क्यों इसके चलते उस खिलाड़ी पर सज़ाकी तलवार लटक रही है? क्या है ये पूरा मामला, विस्तार से बताते हैं. देखिए वीडियो.