साल 2020 में धरती पर भले ही बहुत कुछ रुक गया हो, लेकिन अंतरिक्ष में बहुत कुछहुआ. चाहे वो मंगल ग्रह पर अपनी बस्ती बसाने की शुरुआत हो. चांद और ऐस्टेरॉइड्स केसैंपल्स पृथ्वी पर लाने वाले मिशन हों. या प्राइवेट कंपनियों के ह्यूमन स्पेस मिशनकी शुरुआत हो. 2020 को स्पेस ऐक्सप्लोरेशन के इतिहास में एक नए युग की शुरुआत कहाजा रहा है. हम आपको 2020 के महत्वपूर्ण स्पेस मिशन्स के बारे में बताएंगे. देखिएवीडियो -