देश में कोरोना वायरस से हो रही डेली मौतों का आंकड़ा मई के मध्य तक 5,600 तक पहुंचसकता है. यानी हर दिन इतने लोगों के मरने की आशंका है. एक अमेरिकी स्टडी ने इस बातकी चेतावनी दी है. अगर इस स्टडी में जताई गई आशंका सही होती है, तो अप्रैल से लेकरअगस्त के बीच देश में तकरीबन तीन लाख लोग कोरोना वायरस से अपनी जान गंवा सकते हैं.देखिए वीडियो.