बीते रोज़ तोक्यो ओलिंपिक में एक एथलीट ने गोल्ड मेडल जीता. और, इस मेडल ने उसकीपहचान के साथ जुड़ी एक सीक्रेट वॉर की कहानी दुनिया को रिमाइंड करा दी. इस कहानीमें कई पात्र हैं. है, एक विदेशी खुफ़िया एजेंसी. उसका एक ख़तरनाक ऑपरेशन. एकसुपरपावर का सबसे बड़ा कोवर्ट ऑपरेशन. एक सीक्रेट वॉर. पहाड़ पर रहने वाले वनवासीलड़ाकों की एक सीक्रेट आर्मी. करीब एक दशक लंबा युद्ध. युद्ध में हुई हवाई बमबारी.दुनिया की सबसे भीषण, सबसे सघन हवाई बमबारी. हर दिन, औसतन हर आठ मिनट पर आसमान सेगिराए जाते बम. हज़ारों मौतें. टॉर्चर कैंप्स. जान बचाकर नदी में कूदते लोग. पीछेसे बरस रहीं गोलियां. गोली खाकर मरते लोग. बहते ख़ून से लाल होता नदी का पानी. मासएक्सोडस. सरकार द्वारा प्रायोजित नरसंहार. इन सबका ओलिंपिक्स के एक गोल्ड मेडल सेक्या संबंध है? देखिए वीडियो.