ये कोहली जो हैं. आंकड़ों के बाजीगर हैं. ये अलग है कि ये आंकड़े ये लिखते नहीं, बस बनाते हैं. हाल के सालों में कोहली का अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा सरपट भाग रहा था. फिर आया साल 2020. टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड टूर पर गई. दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हारी. हारते ही वो हुआ जो हम हाईस्कूल में नहीं करा पाए थे- स्क्रुटनी. कहा गया कि कोहली ने 55 मैचों की कप्तानी में 33 मैच जिताए, अच्छी बात है. लेकिन इसमें से विदेश में कितने आए? देखिए ये वीडियो -