18 दिसंबर 2022 की तारीख अर्जेंटीना के फुटबॉल फैंसके लिए कभी न भूलने वाली तारीखहै. मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना की टीम ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैचमें फ्रांसnको पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. लेकिन अगरकिसी ने आपसे अर्जेंटीना के जीतने की बात साल 2015 में कही होती तो आप क्या बोलते?आपको उसकी बात बेतुकी लगती. लेकिन ऐसा हुआ है. देखिए वीडियो.