सोशल लिस्ट में आज हम बात करेंगे विनेश फोगाट की. बुधवार को Vinesh Phogat को ParisOlympics 2024 से इसलिए डिसक्वालिफाई कर दिया गया क्योंकि सुबह उनका वजन 100 ग्रामअधिक पाया गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर वाहियात पोस्ट आने लगे, जहां उन्हें वजन कमकरने, बाल कटवाने की छिछली सलाहें दी गईं. साथ ही Neeraj Chopra के गोल्ड लाने परट्विटर पर स्कैम भी चलता नज़र आया, जहां उनके गोल्ड मेडल (Gold medal) जीतने पर पैसेबांटने की बात कर रहे हैं. इसके साथ ही खानपुर के विधायक उमेश कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर चलता नज़र आया.जिसमें वो महिलाओं को रिबन काटने के लिए बुला रहे थे. और ‘पिक ऑफ़ दा डे’ में हममिलाएंगे आपको निहारिका चौधरी से. निहारिका इंस्टाग्राम पर Political science madeeasy नाम से सीरीज़ चला रही हैं. जहां आप राजनीति विज्ञान को बड़ी आसानी से समझ सकतेहैं.