दिग्गज सिंगर पंकज उधास ने लल्लनटॉप के आखिरी इंटरव्यू में क्या कहा था ?
Pankaj Udhas की PR ने इंडिया टुडे को बताया कि उनका निधन 26 फरवरी की सुबह हुआ. पंकज उधास को ‘चांदी जैसा रंग’, ‘चिट्ठी आई है’ और ‘ना कजरे की धार’ जैसे गानों के लिए जाना जाता है.
Advertisement
दिग्गज सिंगर पंकज उधास का निधन हो गया है. उन्हें ‘चांदी जैसा रंग’, ‘चिट्ठी आई है’ और ‘ना कजरे की धार’ जैसे गानों के लिए जाना जाता है.पंकज उधास की PR ने इंडिया टुडे को बताया कि उनका निधन 26 फरवरी की सुबह हुआ. उन्होंने आगे बताया, पंकज सर एक लंबी बीमारी से जूझ रहे थे और बीते कुछ दिनों से उनकी तबियत सही नहीं थी. आज सुबह 11 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में उनकी डेथ हो गई. जानिए लल्लनटॉप के आखिरी इंटरव्यू में पंकज उधास ने क्या कहा था.