सोशल मीडिया पर थोड़ा बहुत भी एक्टिव रहते हैं, तो जानते होंगे कि वरुण धवन की फिल्म आ रही है. ‘कुली नं. 1’. जमकर प्रमोशन भी हो रहा है. कुछ दस दिन पहले इसका ट्रेलर आया. आते ही बुरी तरह ट्रोल हुआ. इतना कि ट्रेलर से लाइक-डिसलाइक का ऑप्शन बंद करना पड़ा. वरुण और गोविंदा की एनर्जी की तुलना होने लगी. 90 के दशक के म्यूजिक को मिस किया जाने लगा, और साथ ही गोविंदा-कादर खान की सुपर-डुपर हिट जोड़ी को भी. देखिए वीडियो.