26 जनवरी को डॉनल्ड ट्रंप ने कोलंबिया (Colombia) पर 25% टैरिफ़ लगाने की धमकी दी.क्योंकि कोलंबिया अवैध प्रवासियों की प्लेन अपने यहां लैंड नहीं होने दे रहा था.मना करने पर ट्रंप ने टैरिफ़ लगाने की धमकी दे दी (Tariff Threat). आख़िर, कोलंबियाको ट्रंप के आगे झुकना पड़ा. आज के दुनियादारी में में जानेंगे, ट्रंप ने राष्ट्रपतिबनने के बाद अब तक कौन से बड़े फ़ैसले लिए? इन फ़ैसलों का दुनिया पर क्या असर पड़ेगा?कोलंबिया और अमेरिका के बीच तनातनी की पूरी कहानी क्या है? और, आने वाले समय मेंट्रंप कौन से फ़ैसले ले सकते हैं? देखिए पूरा वीडियो.