हाल ही में उर्मिला मातोंड़कर ने शिवसेना जॉइन कर ली. हालांकि, राजनीति में ये उनकापहला पड़ाव नहीं है. इससे पहले भी वे 2019 का लोकसभा इलेक्शन लड़ चुकी हैं. कांग्रेसकी ओर से. उर्मिला के शिवसैनिक बनने की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रन्स में की गई. इसदौरान उनसे कई सवाल पूछे गए. एक सवाल कंगना रनौत पर भी था. उर्मिला का जवाब तीखाथा. देखिए वीडियो.