उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 18 अक्टूबर को कोर्ट परिसर के अंदर एक वकील की गोलीमारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक वकील का नाम भूपेंद्र सिंह था, जिन्हें शहर के थानासदर बाजार क्षेत्र स्थित अदालत में गोली मारी गई थी. जलालाबाद के भूपेंद्र सिंह 60साल के थे. उन्हें गोली मारने वाला 88 साल का है और वो भी वकील है. नाम है सुरेशगुप्ता. हत्या के आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ IPC की धारा302 (हत्या) और 120-B (आपराधिक साजिश) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. देखेंवीडियो.