दुबई कि रहने वाली जेहरा के कजिन दुबई जाने के लिए मैंगलौर एअरपोर्ट पहुंच चुकेथे. पहुंचने के बाद उन्हें पता चलता है कि वो अब दुबई नहीं जा सकते हैं. जेहरा कीमां, जो अमेरिका में रहती हैं, वो भी दुबई नहीं आ सकती हैं. इतना ही नहीं. दुबई केखलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ भारतीयों को भी देश से बहार जाने से भी रोकदिया गया है. देखें वीडियो