ब्रिटेन से पिछले दिनों ख़बर आई. कोरोना वायरस के नए किस्म की. कहा गया कि ये मौजूदा किस्मों से 70 फीसद तक ज्यादा संक्रामक हो सकता है. यानी पहले से ज्यादा खतरनाक. इस ख़बर के बाद दुनिया के कई देशों ने ब्रिटेन से कन्नी काट ली. भारत ने भी हवाई सेवा रद्द कर दी. वहां से जो फ्लाइट्स आ चुकी थीं, उनके यात्रियों के लिए आनन-फानन में SOP (स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीज़र) जारी कर दिया. देखिए वीडियो.