टीवी एक्ट्रेस तुनीशा शर्मा आत्महत्या मामले में शीज़ान खान के परिवार ने चुप्पीतोड़कर मीडिया के प्रति नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि यह देखकर दुख होताहै कि ऐसी पीड़ादायक घड़ी में मीडिया के लोग लगातार फोन कर रहे हैं और यहां तकअपार्टमेंट के नीचे खड़े हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक शीज़ान की बहनेंशफाक नाज़ और फलक नाज़ और परिवार की ओर से जारी बयान में क्या कहा गया? देखिएवीडियो.