न्यू ईयर पर एक फिल्म आ रही है. नाम है ‘राम प्रसाद की तेरहवीं’. कल ही इसका ट्रेलरभी आया. जितना हटके फिल्म का नाम है, वैसा ही कुछ ट्रेलर भी है. इसी पर बात करेंगे.बताएंगे आपको ट्रेलर कैसा है, फिल्म में कौन-कौन है, और इसे बनाया किसने है. एक-एककर शुरू करते हैं. देखिए वीडियो -