टमाटर. सब्जियों का जरूरी इंग्रेडियेंट, सलाद की प्लेट का चटख हिस्सेदार. अचानक बहुत महंगा हो गया है (Tomato Price Hike). न्यूज़रूम के हमारे एक साथी कल शाम आधा किलो टमाटर लाए 60 रुपए में. एक किलो के दाम पूछे तो सब्जी विक्रेता ने कहा 10 रुपये कम कर देंगे. ये हाल देश के कई हिस्सों में है. एक किलो टमाटर की कीमत सैकड़ा पार है.