तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध जारी है. सरकार के साथ 1 दिसंबर को हुईबातचीत का भी कोई हल नहीं निकला. किसान अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं. अब इस किसानआंदोलन को कई नामी लोगों का भी समर्थन मिल रहा है. पंजाब के कई सेलिब्रिटीज़ पहलेसे ही इस आंदोलन के सपोर्ट में हैं, अब कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी अपना समर्थन देनाशुरू कर दिया है. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 खिलाड़ियों नेकिसानों के सपोर्ट में अपने मेडल्स और अवॉर्ड वापस देने का फैसला कर लिया है. और इनखिलाड़ियों में ओलिंपिक्स में गोल्ड मेडल जीत चुकी टीम के खिलाड़ी भी शामिल हैं.देखिए वीडियो.