जितेंद्र तिवारी. TMC के विधायक हैं. हैं से थे होने वाले थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.उन्होंने शुक्रवार, 18 अक्टूबर की रात दावा किया कि वह तृणमूल कांग्रेस छोड़कर कहींनहीं जाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि वह TMC के साथ हैं और ममता बनर्जी से माफीमागेंगे. इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह पार्टी छोड़कर BJP में शामिल होसकते हैं. जितेंद्र तिवारी के TMC छोड़कर जाने की अटकलें इसलिए लगाई जा रही थींक्योंकि उन्होंने ममता बनर्जी की पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. देखिएवीडियो.