ऋचा चड्ढा की फिल्म आ रही है. नाम है ‘शकीला’. फिल्म साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार शकीला की कहानी बताएगी. 250 से ज़्यादा फिल्मों में काम करने वाली शकीला. वो शकीला, जिनके नाम से थिएटर भर जाते थे. अपनी फिल्मों की वजह से विवादों के साथ भी चोली-दामन का साथ रहा. बहुत कुछ पाया और बहुत कुछ खोया. उनकी इसी जर्नी पर ये फिल्म बनी है. मेकर्स का दावा है कि बिना कोई फ़िल्टर लगाए सच दिखाया जाएगा. आज इसका ट्रेलर रिलीज़ किया गया. बताएंगे आपको ट्रेलर में क्या है, ऋचा के अलावा बाकी कास्ट क्या है और इसे बना कौन रहा है? देखिए वीडियो.