‘दी लल्लनटॉप’ का प्रोग्राम ‘सोशल लिस्ट’. यहां हम आपको बताएंगे दिन भर सोशल मीडियापर चले हैशटैग के व्यापार के बारे में. बात करेंगे ट्रेंड के टंटों की, वायरलबकैतियों की. आज के एपिसोड में सबसे पहले बात करेंगे–बालों में थूकने का वीडियो आया और जावेद हबीब से घिना गए लोगपाकिस्तानी बंदे का डांस तो बढ़िया था पर पाकिस्तानियों को पचा क्यों नहीं?इस भले आदमी का नाम ही उसके लिए अचंभे का कारण बन गया