केरल के एक अस्पताल में एक मरीज़ आया था. हाथ पर घाव था. डॉक्टर उसकी पट्टी कर रहीथी. मरीज ने कैंची भोंककर डॉक्टर की हत्या कर दी. इस घटना पर टिप्पणी करते हुए केरलहाईकोर्ट ने पिनरई विजयन सरकार से पूछा कि अगर आप डॉक्टर्स की सुरक्षा नहीं करसकते, तो अस्पताल बंद क्यों नहीं कर देते? देखें वीडियो.