ये भी इसी देव भूमि का ज़िला है. उत्तरकाशी. उत्तर की काशी. शिव के बहुतेरे मंदिरहैं तो, मानने वाले इसे शिवनगरी भी कहते हैं. उत्तराखंड को आमतौर पर एक शांत राज्यके तौर पर ही देखा-समझा जाता है. फिर ऐसा क्या हुआ कि वहां से ऐसे विज़ुअल्स आनेलगे? शहर, हिंदु-मुस्लिम कलह का सेंटर स्टेज बन गया? मुस्लिम कारोबारियों को शहरछोड़ने की धमकियां मिलने लगीं? कुछ मुस्लिम परिवारों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर भीहोना पड़ा?