अखिलेश यादव ऑस्ट्रेलिया में पेइंग गेस्ट के तौर पर रह रहे थे. उन्हीं दिनों अमिताभबच्चन भी ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे. अखिलेश यादव जिनके यहां रहते थे, उन्हें इस बात काअंदाज़ा नहीं था कि वो किसी वीआईपी परिवार से आते हैं या किसी VIP को जानते हो सकतेहैं. ये भांडा अजीब तरह से फूटा. लल्लनटॉप शो में अखिलेश ने बताया कि ये कैसे हुआ.