इशिता किशोर. ऑल इंडिया रैंक, गरिमा लोहिया. ऑल इंडिया रैंक 2, उमा हरति. ऑल इंडियारैंक 3, स्मृति मिश्रा. ऑल इंडिया रैंक 4. ये नाम पिछले 24 घंटों में कई बार आपकेसामने से गुजर चुके होंगे. अब ये लड़कियां IAS बनेंगी. पूरे जिले का प्रशासनसंभालेंगी. देश का प्रशासन संभालेंगी. ये लड़कियां IPS बनेंगी. कानून व्यवस्था कीदेखरेख करेंगी. अखबारों में, टीवी न्यूज चैनल्स में, डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स परचारों तरफ इन लड़कियों की चर्चा है. और चर्चा हो भी क्यों ना. इन लड़कियों ने देशकी सबसे कठिन मानी जानी वाली परीक्षा में अपना लोहा मनवाया है. तमाम दुश्वारियों,परेशानियों और सामाजिक बाधाओं को पीछे छोड़ते हुए. जानने के लिए देखें लल्लनटॉपशो.