एक बार फिर चर्चा में है लोकपाल. एक तरफ जहां अन्ना हजारे लोकपाल के लिए फिर सेअनशन की तैयारी में हैं. वहीं दूसरी तरफ आज सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा है किपिछले चार सालों में लोकपाल की नियुक्ति के लिए क्या कदम उठाया है? कोर्ट ने सरकारसे कहा है कि जो भी कदम सरकार ने उठाया है. उसे 17 जनवरी को कोर्ट में पेश करे.देखिए पूरी रिपोर्ट आज के शो में.