कर्नाटक में कांग्रेस की स्थिति मजबूत बताई जा रही है. बीजेपी के खिलाफ पनपी एंटीइन्कम्बेंसी की वजह से कांग्रेस अपर हैंड पर है. लेकिन कांग्रेस की टेंशन सिर्फचुनाव तक नहीं है, चुनाव के बाद भी है. डीके शिवकुमार और सिद्दारमैया दोनों कर्नाटककांग्रेस के कद्दावर देता है और दोनों ही खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बतातीहै. ऐसे में कहीं कांग्रेस की स्थिति राजस्थान जैसी ना हो जाए. लेकिन इस बीच एक औरनेता का नाम काफी चर्चा में है. कहा जा रहा है कि इन दोनों को पछाड़ते हुए एक नेताऔर है जो मुख्यमंत्री बन सकता है. कौन है वो नेता और क्या है कर्नाटक की पूरीपॉलिटिक्स, जानिए इस वीडियो में.