देश में राजनीतिक चर्चा अपने उरूज पर है. पहले चार राज्यों के चुनाव नतीजे आए. फिरआई विपक्ष की प्रतिक्रिया. कई नेताओं ने परंपरा निभाते हुए ईवीएम पर सवाल खड़ेकिये. कुछ ने संदेह जताया तो कुछ ने सीधे-सीधे गड़बड़ी के आरोप लगाए. सवाल उठानेवाले कौन हैं ये बताएंगे. साथ में, आज उत्तर-पूर्व के राज्य मिजोरम में एक नई नवेलीपार्टी ने सबका ध्यान खींच लिया. पार्टी का नाम है ज़ोरम पीपल्स मूवमेंट यानी ZPM.शानदार स्ट्राइक रेट से राज्य में सरकार बना रही है. चुनाव परिणामों के साथ ही आजसंसद का शीतकालीन सत्र भी शुरू हो गया. इस सत्र में किन बिलों पर मुहर लग सकती हैंऔर महुआ मोइत्रा के खिलाफ एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट का क्या हुआ. ये सब बताएंगे.नमस्कार मेरा नाम है सौरभ द्विवेदी. और आप देखना शुरू कर चुके हैं दी लल्लनटॉप शो.