दी लल्लनटॉप शो में आज बात हुई आनंद मोहन के अपराध की राजनीति और राजनीति के अपराधकी कहानी. किन-किन पार्टियों ने उसे सपोर्ट किया, ये बताया. और ये भी कि किस पार्टीने किस नफ़े के लिए उसको अपने पाले में लिया. लेकिन बॉटमलाइन क्या है? एक दुर्दांतअपराधी है, जिसने हिंसा भड़काई थी. एक IAS अफ़सर की हत्या की. और हत्या के इस दोषीकी रिहाई की पैरवी ख़ुद राज्य के मुख्यमंत्री कर रहे हैं. क्या ये मान लिया जाए किबिहार में अपराधियों को संरक्षण मिलना "बंद" हो गया है, या सुशासन के आने के बाद येबातें पुरानी हो गई हैं.