उमेश पाल मर्डर के आरोपियों में से एक अरबाज को प्रयागराज के नेहरू पार्क में एक मुठभेड़ में मार गिराए जाने के कुछ घंटों बाद, यूपी पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता सदाकत खान को गिरफ्तार करने का दावा किया. उसे यूपी पुलिस STF ने गिरफ्तार किया था. प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने कहा कि उमेश पाल मर्डर के प्रमुख आरोपियों में से एक सदाकत खान ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम होस्टल के एक कमरे में उसकी मर्डर की साजिश रची. उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स STF ने उमेश पाल की हत्या के मामले में गाजीपुर के रहने वाले सदाकत खान को गिरफ्तार किया है. उसके बाद सदाकत खान को लेकर उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के बीच फोटो वार छिड़ गया है. देखिए वीडियो.